नैनीताल SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी के दर्शन कर संभाला कार्यभार, कुशल प्रशासक और कर्मठ अधिकारी के रूप में जानी जाती है डॉ. मंजूनाथ टी.सी. की पहचान…

खबर शेयर करें -

 

 

नैनीताल। नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बुधवार को जनपद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने माँ नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

29 अक्टूबर 2025 को जनपद में आगमन के पश्चात डॉ. मंजूनाथ ने नयनादेवी के दर्शन के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की। मंदिर में उन्होंने जनपद की शांति, समृद्धि और अपराधमुक्त समाज की कामना की।

 

 

कुशल नेतृत्व और अनुशासनप्रियता के लिए जाने जाते हैं डॉ. मंजूनाथ टी.सी.

यह भी पढ़ें:  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस...

 

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. उत्तराखंड पुलिस में अपनी कुशल कार्यशैली, सख्त अनुशासन और संवेदनशील नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध हैं। पुलिस सेवा से पहले वे चिकित्सक रह चुके हैं और दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी सेवाएँ भी दे चुके हैं।

 

अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है—

 

सीओ रुद्रपुर और ऋषिकेश,

एएसपी उधमसिंह नगर,

एसपी देहरादून,

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत, कई घायल, देखिए वीडियो...

एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार,

सेनानायक आईआरबी द्वितीय,

सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार,

एसपी कुम्भ,

एसएसपी अल्मोड़ा,

एसएसपी उधमसिंहनगर,

एसपी अभिसूचना मुख्यालय,

तथा पूर्व में रेलवे में कप्तान के रूप में भी उत्कृष्ट सेवाएँ दी हैं।

 

 

 

जनपद में बेहतर पुलिसिंग और टीम वर्क को मिलेगी नई दिशा

 

नैनीताल का कार्यभार संभालने के बाद डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि उनका उद्देश्य जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करना रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल को एक सुरक्षित, संवेदनशील और तकनीकी रूप से सशक्त जिला पुलिस बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  SSP नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार वारण्टियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा...

 

 

 

जनता में उत्साह, पुलिस टीम में जोश

 

नए एसएसपी के आगमन से जनपद के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में नया उत्साह देखने को मिला। वहीं स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई कि डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगी।

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad