मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित ग्राम भौंर का किया दौरा, प्रभावित परिवारों को दी आर्थिक सहायता और किए विकास कार्यों की घोषणाएं…

रुद्रप्रयाग / वसुकेदार: लोकपर्व इगास के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग की तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भौंर पहुंचे। उन्होंने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जान-माल की क्षति झेलने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी (वन श्रमिक) और सते सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के पुनर्वास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और किसी भी पीड़ित को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ग्राम भौंर में आपदा प्रभावित ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता दी जाए तथा पुनर्निर्माण कार्यों को शीघ्रता और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, आवास और संचार जैसी मूलभूत संरचनाओं का त्वरित पुनर्निर्माण किया जा रहा है ताकि लोग जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ मध्यान्ह भोजन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा-संवेदनशील राज्य है, इसलिए सरकार ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण की घोषणा की। साथ ही ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र और ग्राम तक मोटर सड़क निर्माण हेतु एक करोड़ रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने छेनागाड़ क्षेत्र में विस्थापन योजना तैयार करने और आपदा में क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए मुआवजा देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत विशेष प्रावधान किए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कठिन समय में धैर्य रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सरकार द्वारा किए जा रहे त्वरित राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत चौधरी, जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रबोध घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री नंदन सिंह रजवार सहित तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग–दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत, कई घायल, देखिए वीडियो…
SSP नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार वारण्टियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा…
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस…
लालकुआं में नशे, चोरी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, उत्तराखंड युवा एकता मंच ने SSP को सौंपा ज्ञापन…
बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस का रजत वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया…