बिग ब्रेकिंग–राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के निर्देश…
नैनीताल। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन नैनीताल में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में राज्यपाल ने राष्ट्रपति के भ्रमण को भव्य, गरिमामय और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति की यह यात्रा प्रदेश के लिए गर्व और सम्मान का अवसर है। अतः सभी अधिकारी जिम्मेदारी और टीम भावना के साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें ताकि कार्यक्रम की हर व्यवस्था उच्च स्तर की हो।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में बाबा नींब करौली महाराज के दर्शन भी करेंगी।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊँ एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, अपर सचिव राज्यपाल रीना जोशी, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात, आवास, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे और सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएँ, ताकि यह ऐतिहासिक अवसर दिव्यता और भव्यता के साथ यादगार बन सके।

बिग ब्रेकिंग–दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत, कई घायल, देखिए वीडियो…
SSP नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार वारण्टियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा…
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस…
लालकुआं में नशे, चोरी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, उत्तराखंड युवा एकता मंच ने SSP को सौंपा ज्ञापन…
बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने उत्तराखण्ड स्थापना दिवस का रजत वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया…