दुःखद खबर–होली पर पलभर में छाया मातम, रामपुर रोड़ निवासी स्कूटी सवार युवती की मौत, यहां हुई टक्कर…

खबर शेयर करें -

होली के अवसर पर लोग कई बार लापरवाह हो जाते हैं और सड़क पर तेजी से वाहन चलाते हैं। जिससे कभी भी किसी को जान माल का नुकसान भी हो जाता है।

ऐसा ही एक वाक्या आज हीरा नगर के नजदीक हुआ जहां स्कूटी सवार दो युवतियां होली खेलने के लिए जा रही थी कि इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस लाइन, बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ...

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी हीरानगर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल हो गई।

यह भी पढ़ें:  यहां चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को आभूषणों सहित किया गिरफ्तार...

मृतक की शिनाख्त रामपुर रोड निवासी हर्षिता वर्मा पुत्री संजीव वर्मा उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। वही घायल युवती लवी जोशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे के पास हुआ। जिसमें गाड़ी ने स्कूटी सवार युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। होली के दिन युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।