लालकुआं– प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरेन्द्र बोरा ने पेपर लीक प्रकरण में सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात….
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सदस्य हरेन्द्र बोरा ने मौजूदा डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज का युवा डबल इंजन की सरकार में खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्योंकि युवा बेरोजगार है और भर्ती परीक्षा के तहत मेहनत करता है मगर मेहनत का फल परिणाम के बजाय पेपर लीक के रूप में सामने आता है।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराई जा रही भर्ती परीक्षा के बाद पेपर लीक हो जाने से युवा बेरोजगारों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया गया तो वहीं हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद पेपर लीक हो जाने से युवा बेरोजगारों का भविष्य बनते बनते धराशाई हो गया।
उन्होंने कहा जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसका खामियाजा युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा सरकार की गलत नीति का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और आज जगह-जगह सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम भी कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया है।
उन्होंने देहरादून में युवा बेरोजगारों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का भी विरोध करते हुए कहा कि सरकार दमनकारी नीति के तहत कार्य कर रही है और युवाओं का लगातार शोषण किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कांग्रेस पार्टी उन सभी युवाओं के साथ है जो भर्ती परीक्षा के बाद पेपर लीक प्रकरण से परेशान हैं उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर सरकार का विरोध करेगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…