उत्तराखण्ड–राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी के नेतृत्व में प्रशासन के नोटिस प्रभावित लोगों ने की एसडीएम से की मुलाकात…

खबर शेयर करें -

 

काठगोदाम–हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा रकसिया, देवखड़ी और कलसिया नाले के किनारे रह रहे 500 से अधिक लोगों को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया गया है।

 

 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सोमवार को बड़ी संख्या में प्रभावित लोग राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एसडीएम राहुल शाह से मुलाकात की, लोगों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वे कई वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं और अब अचानक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर नोटिस थमाया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट पर छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, भाजपा के दिग्गजों की साख लगी थी दाव पर, दीजिए बधाई...

 

 

लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा और अपील की कि इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण से विचार किया जाए।यहां रहने वाले अधिकांश लोग मध्यम वर्गीय या गरीब तबके से हैं। बरसों से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ढोली गांव जिला पंचायत सीट से बहादुर सिंह नगदली जीते, जनता को किया धन्यवाद

 

 

अगर प्रशासन हटाना चाहता है तो पहले उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था दे। हम किसी भी कीमत पर मकान नहीं तोड़ने देंगे। हमने अपनी पूरी जिंदगी की पूंजी लगाकर ये घर बनाए हैं। अब हमें बेघर किया जा रहा है।

 

 

कोई नोटिस पहले नहीं मिला, अचानक से कार्रवाई की बात हो रही है। एसडीएम राहुल शाह ने बताया लोगों में बेवजह डर फैलाया जा रहा है। हम हर किसी की बात सुनेंगे।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन में हुआ अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने जमकर किया प्रतिभाग

 

 

लेकिन बरसात के मौसम में नाले में अतिक्रमण के कारण जनहानि होती है। इसलिए जहां नाले को पूरी तरह बंद किया गया है, वहां से अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में किस तरह का समाधान निकालता है, और क्या इन प्रभावित लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था दी जाती है या नहीं।

 

 

 

Ad Ad Ad