उत्तराखंड– स्कूल बस में अचानक चढ़ गए इस जिले के पुलिस कप्तान, चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को मिला सरप्राइज़…

खबर शेयर करें -

बच्चे मन के सच्चे, आज बच्चों का दिन यानी बाल दिवस, जिले के पुलिस कप्तान बच्चों की स्कूल बस में चढ़ गए और बच्चों को बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।

मामला हैं हरिद्वार जिले का, जहां हरिद्वार देहात क्षेत्र मंगलौर भ्रमण से वापस लौटते समय एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह सामने से आ रही स्कूल बस में अचानक चढ़ गए। जहां बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते हुए उनको चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

अचानक एसएसपी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हुए बच्चों को महोदय द्वारा चॉकलेट वितरित की गई एवं हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल भी पूछे गए जिस पर सही जवाब देने वाले छात्रों को दो-दो चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

चहल पहल के इस माहौल में बच्चों को भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु जरूरी टिप्स दिए। अजय सिंह द्वारा पूर्व में भी बतौर एसपी सिटी देहरादून रहते हुए चिल्ड्रंस डे पर ऐसे ही अचानक बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई किया था।