बड़ी खबर– इस जिले के पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाही, ऑफिस से घर लोटते वक्त एक संदिग्ध वाहन को किया सीज…

0
IMG-20230203-WA0031-1068x600
खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर–संदिग्ध दिखती कार अपने कार्यालय से लौटते वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी की नजर परशुराम चौक के पास एक फॉर्च्यूनर पर पड़ गई।

फॉर्च्यूनर पर न सिर्फ ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी, बल्कि फर्जी बीआईपी कार्ड भी टंगा हुआ था। किसी मानवाधिकार संगठन का स्टीकर भी गाड़ी पर लगा हुआ था, जिस पर प्रेसिडेंट लिखा था।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

एसएसपी ने गाड़ी को रोककर सीपीयू से इसकी चेकिंग कराई तो इससे हुक्का भी बरामद हुआ। एसएसपी ने गाड़ी को सीज करने के आदेश दिए, इसके बाद सीपीयू कर्मी इसे पुलिस लाइन ले गए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

फॉर्च्यूनर रुद्रपुर के रहने वाले करन छाबड़ा की बताई जा रही है। एसएसपी ने कहा कि ब्लैक फिल्म चढ़ाकर न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, बल्कि कार से हुक्का और फर्जी वीआईपी कार्ड भी बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि अब काली फिल्म लगाकर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *