हल्द्वानी– धर्मांतरण कानून को लेकर बोले डीजीपी अशोक कुमार, एलआईयू और पुलिस रहें सतर्क.

0
IMG20221120183338_01.jpg
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के लिए उनके संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

डीजीपी ने खुद माना कि प्रदेश में पुलिस की भारी कमी है, लिहाजा 2023 में फिर से सिपाहियों की भर्ती की जाएगी, जिससे कि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

इसके अलावा अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में बढ़ रहे धर्मांतरण मामले पर कैबिनेट द्वारा काननू पास किया गया है, साथ ही धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून सरकार लेकर आ रही है, लेकिन इससे पूर्व अब तक धर्मांतरण को लेकर जितने भी मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं उनमें सख्त कार्रवाई की जा रही है।

धर्मांतरण को लेकर एलआईयू और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है जहां भी धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *