उत्तराखण्ड–राजपाल लेघा बने खनन निदेशक, आप भी दीजिए बधाई…

FB_IMG_1709775967782
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है।

कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

राज्य में कहि भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad