उत्तराखण्ड–राजपाल लेघा बने खनन निदेशक, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है।

कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

राज्य में कहि भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad