उत्तराखण्ड–राजपाल लेघा बने खनन निदेशक, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है।

कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–भाजपा नेता ने सरकारी दफ्तर में दलित अधिकारी को जूते से पीटा, वीडियो वायरल..  

चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  SSP हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, एक फरार...

राज्य में कहि भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad