उत्तराखण्ड–पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के जनपद प्रभारियों को दिए निर्देश…
उत्तराखण्ड। श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड महोदय ने जनपद प्रभारियों को दिए निर्देश।
महिलाओं से दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यों में किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता नहीं की जाएगी बर्दाश्त।
संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत की जायेगी कठोर कार्यवाही।
पुलिस महानिदेशक महोदय ने समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा उत्तराखण्ड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
पुलिस कार्मिकों द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यों में पुलिस बल की संलिप्तता यदि परिलक्षित होती है तो इन घटनाओं से जहाँ एक ओर सम्पूर्ण पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है वहीं दूसरी ओर जनसामान्य / महिलाओं में प्रतिकूल संदेश प्रसारित होता है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है।
अतः भविष्य में पुलिस कार्मिकों द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यो में संलिप्तता परिलक्षित होने पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।