उत्तराखण्ड–बहुचर्चित अंकित चौहान मर्डर मामले में नया मोड़, माही समेत चार आरोपियों पर पुलिस ने रखा इनाम…

0
IMG-20230720-WA0040
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड के हाई प्रोफाइल मामले में सभी चार फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है, फिलहाल सभी चारों आरोपियों के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही डॉली अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गई है वहीं डॉली के घर छानबीन करने में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं।

गौरतलब है कि बीते 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीनपानी में कार में अंकित चौहान की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पुलिस को यह पता चला कि अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डॉली उर्फ माही ने कोबरा सांप से कटवा कर की है।

इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड डोली के अलावा उसका आशिक दीप कांडपाल, सपेरा सहित पांच लोग शामिल थे, पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि अन्य चार आरोपी अब भी फरार हैं पुलिस ने चारों आरोपियों की धरपकड़ के लिए 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है। इन आरोपियों के नेपाल फरार होने की भी आशंका जताई गई है।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *