उत्तराखंड में लगेंगे तीन और डाॅप्लर रडार, बादल फटने या अतिवृष्टि लग सकेगा पूर्वानुमान

04_06_2022-dopler_radar_22771028
खबर शेयर करें -

मौसम विज्ञान विभाग राज्य में मौसम की अधिक सटीक जानकारी देने के लिए तीन और डाॅप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रहा है। इन रडार से बादल फटने या अतिवृष्टि आदि का पूर्वानुमान लग सकेगा। इससे समय रहते सुरक्षात्मक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस कारण स्थानीय स्तर पर मौसम से जुड़ी सटीक जानकारी जुटाने के लिए मौसम विज्ञान विभाग तीन और जगहों पर डाॅप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रहा है।