ब्रेकिंग नैनीताल–जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकता…

0
SSP-Prahlad-Narayan-Meena-IPS-jpg
खबर शेयर करें -

देहरादून/नैनीताल–उत्तराखण्ड शासन ने बुधवार देर शाम आठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस अधिकारी प्रहलाद नारायण मीणा को अब नैनीताल जिले का नया कप्तान बनाया गया है।

वह एस‌एसपी पंकज भट्ट की जगह लेंगे। आपको बता दें कि 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रहलाद नारायण मीणा इससे पहले अल्मोड़ा, पौड़ी एवं रूद्रप्रयाग जिले में भी बतौर कप्तान अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के साथ ही अपनी कर्तव्यपरायणता एवं कुशल नेतृत्व के साथ ही आम जनमानस की सेवा की भावना से कार्य कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले आईपीएस अधिकारी प्रहलाद नारायण मीणा अभी तक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी के एसपी तथा सेक्टर आफिसर सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

नवनियुक्त एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कार्यभार संभालते हुए अपनी प्राथमिकताओं को बताया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में नशे पर लगाम लगाना और अपराध मुक्त करने के साथ ही यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को पहली प्राथमिकता बताया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर...

साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध को अंकुश लगाने के लिए शांति व्यवस्था बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे, जिससे कि क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *