सराहनीय कार्य–वन्देमातरम् ग्रुप आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री बाटने पहुंचा पिथौरागढ़ के बेरीनाग गांव, देखिए वीडियो…
पिथौरागढ़ ज़िले के बेरीनाग मनगढ़ गांव में कुछ दिन पूर्व भारी बारिश से कुछ घर आपदा की जद में आकर ध्वस्त हो गये थे।
जहाँ वन्दे मातरम् ग्रुप हल्द्वानी ने पहुँचकर आपदा से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाक़ात की व उनको राहत सामग्री वितरित की। इस बार बरसात उत्तराखंड में आपदा से बहुत नुक़सान हुआ।
वन्दे मातरम् ग्रुप हल्द्वानी का प्रयास रहा उन आपदाग्रस्त गांव में जाकर प्रभावित परिवारों का सहारा बन कुछ हद तक उनके दुख को दूर करना।
ग्रुप के सदस्य शैलेन्द्र सिंह दानू, भूपी कार्की, मनोज कार्की, प्रवीन कोरंगा, रोहन कुमार, मन्नु मेहरा सेवा कार्यों में लगे हुए है।