जिलाधिकारी ने आदेश किए जारी, हिंसा मामले में यहां आज से कुछ पाबंदी के साथ दी जाएगी ढील….
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आज से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी आदेश में आज से कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कहीं 2 तो कहीं 7 घंटे की ढील दी जा रही है, जिसके चलते कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित होंगे, क्षेत्र के जन सामान्य आवश्यक वस्तुओं की क्रय विक्रय और दुकानों तक आवागमन कर सकेंगे, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति संबंधित मजिस्ट्रेट के पास के उपरांत दी जाएगी, यह अनुमति कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत होगी, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के निवासियों का क्षेत्र से बाहर आने और जाने पर प्रतिबंध होगा, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रवेश पत्र दिखाए जाने के उपरांत परीक्षा अवधि में परीक्षा स्थल तक आवागमन की अनुमति दी गई है। और किस-किस तरह की छूट रहेगी देखिए इस आदेश में…