बिग ब्रेकिंग–कुमाऊं कमिश्नर ने अचानक इस कॉलेज में मारा छापा, परीक्षा में नकल करते भाई-बहन सहित तीन पकड़े…

0
InShot_20231216_071106485
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर–शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी।

शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक कमिश्नर दीपक रावत कॉलेज पहुंचे और कमरा नंबर 11 में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमरे में मोबाइल से नकल करते तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा और नकल में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिए।

प्राचार्य डीसी पंत सहित तमाम प्रोफेसर कक्ष में पहुंचे।कमिश्नर ने तीन परीक्षार्थियों की कॉपी ली और उसमें लिखे गए जवाब के बारे में जानकारी ली लेकिन परीक्षार्थी कॉपी में लिखे गए जवाब नहीं बता सके। तीन परीक्षार्थियों में दो भाई-बहन और एक अन्य छात्रा थी।

दो छात्राएं तो कमिश्नर के सवालों के जवाब कुछ कुछ देती रहीं मगर छात्र खामोश रहा। परीक्षा हॉल में तैनात तीनों कर्मियों ने कक्ष में मोबाइल होने की जानकारी स्वीकारी। करीब पौन घंटे की पूछताछ के बाद एक छात्रा ने मोबाइल पर अपलोड किए पीडीएफ से नकल करने की बात कबूली।

रोते हुए बोली छात्रा, सर भविष्य बर्बाद हो जाएगाकमिश्नर ने प्राचार्य डॉ. डीसी पंत से कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल से नकल हो रही थी और आप क्या कर रहे थे। जब छात्राओं ने नकल करने की बात नहीं स्वीकारी तो उन्होंने खाली पेज देकर जवाब लिखने को कहा।

एक छात्रा के जवाब को जब कॉपी में लिखे जवाब से मिलान किया तो बहुत अलग पाया। एक पुलिसकर्मी ने मौके का वीडियो बनाया तो छात्रा ने रोते हुए कमिश्नर से सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने की गुजारिश की। बोली कि इससे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

इस पर कमिश्नर ने वीडियो बनवाना न सिर्फ बंद करवा दिया बल्कि नाम सार्वजनिक नहीं करने की बात भी कही। तहसीलदार की जांच में पता चला कि छात्र सिटिंग प्लान के विपरीत परीक्षा दे रहे थे। छात्रा के मोबाइल जांचा तो उसकी हिस्ट्री डिलीट की गई थी। इससे पूर्व भी दो परीक्षाओं में नकल की बात सामने आई।

कमिश्नर ने कहा कि वह पुरानी परीक्षा पर नहीं जा रहे हैं और आज की हुई तीनों की परीक्षा को निरस्त करने की कार्यवाही होगी।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *