जिलाधिकारी रयाल का अधिकारियों को कड़ा संदेश–राजस्व व न्यायिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर…

0
FB_IMG_1765956172211
खबर शेयर करें -

 

 

 

 

हल्द्वानी। जिले में राजस्व और न्यायिक कार्यों की गति तेज करने के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि तहसीलों में अधिकारी नियमित बैठें और लंबित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करें।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार...

 

 

 

 

डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनता के कार्य समय पर पूरे हों, इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। भूमि विवादों को प्राथमिकता देने के साथ ही अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

 

 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–बिजली चोरों पर सख्ती, लापरवाह लाइनमैन भी रडार पर, गांधीनगर, आज़ाद नगर में रिकॉर्ड लाइन लॉस, तत्काल FIR के आदेश...

 

 

विरासत मामलों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और पटवारियों को गांवों में चौपाल लगाकर निर्विवाद मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिले में अब तक 1338 विरासत मामलों का समाधान किया जा चुका है।

 

 

 

 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करने, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी और ऑडिट आपत्तियों के शीघ्र निस्तारण पर भी जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–आईजी रिद्धिम अग्रवाल के स्नेह से महके बचपन के दिन, जूते–स्वेटर पाकर मुस्कुराए 125 जरूरतमंद बच्चे...

 

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *