INSPIRATION पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस…

खबर शेयर करें -

इंस्पिेरशन पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने छात्रों को खेल के महत्व को बताया तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कई खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः योगा अभ्यास से की गयी। कक्षा 5 वव 6 के विद्यार्थियों ने कई योगासन प्रस्तुत किए।

नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने कई खेलों में प्रतिभाग किया जैसे क्लीन यूअर वे, हिट यूअर टारगेट आदि कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद से सम्बन्धित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 7 से 9 के विद्यार्थियों ने कई इन्डोर खेल खेले।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

कक्षा 9 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्न्तसदनीय बॉस्केट बॉल का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा ने विजयी छात्रों को पुरूस्कृत किया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

इस दिवस को सफल बनाने में सभी खेल अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।