हल्द्वानी–नगर निगम मेयर की पहले राउंड पर मतगणना पूरी, जानिए कौन चल रहा हैं आगे…

हल्द्वानी–नगर निगम हल्द्वानी से मेयर का पहला राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। जिसमें गजराज बिष्ट को 13962 वोट मिले हैं। कांग्रेस के ललित जोशी को 12795 मिले हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी विशेष पहचान, सीएम धामी के निर्देश पर पैकेजिंग का कार्य शुरू
जिसमें भाजपा के के गजराज बिष्ट 1,167 आगे चल रहे हैं।

