डॉक्टर साहब मेरी सास 70 साल की हैं, उनको मारने के लिए स्लो पॉइजन वाली दवा दे दो, सुनकर डॉक्टर के भी उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर..
बेंगलुरु: डॉक्टर साहब मेरी सास 70 साल की हैं, उनको मारने के लिए स्लो पॉइजन वाली दवा दे दो, सुनकर डॉक्टर के भी उड़े होश।
मेरी सास 70 साल की है। क्या ऐसी कोई दवा है, जिसे खिलाने के बाद वह धीरे-धीरे मर जाए? बेंगलुरु की एक महिला ने जब वॉट्सऐप पर स्लो पॉइजन वाली दवा का नाम पूछा तो डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने जवाब दिया कि एक डॉक्टर का काम जान बचाना होता है, न कि लेना।
इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को इस वॉट्सऐप चैट के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने जब तफ्तीश के बाद महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह खुदकुशी के लिए दवा चाहती थी। उसका सास को मारने का इरादा नहीं था।
बेंगलुरु की एक महिला ने अपनी सास को मारने के लिए डॉक्टर से दवा मांगी। डॉक्टर ने मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को बुलाया और उसने कहा कि वह आत्महत्या करना चाहती थी, लेकिन डॉक्टर से सास का जिक्र कर सलाह मांगी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉक्टर के इनकार पर डिलीट किए मैसेज, बीते सोमवार को बेंगलुरु के संजय नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील कुमार को हैरान करने वाला वॉट्सऐप मैसेज मिला। 40 साल की महिला ने उनसे अपनी सास को मारने की दवा पूछी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला ने डॉक्टर से अपनी 70 साल की सास को स्लो पॉइजनिंग की दवा के बारे में पूछा।
जब डॉक्टर ने मना कर दिया तो महिला ने सारे मैसेज डिलीट कर दिए। हालांकि इससे पहले ही डॉक्टर सुनील कुमार चैट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे। मंगलवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही चौंकाने वाला था। साथ ही, उन्हें यह देखकर दुख भी हुआ कि लोग किसी की जान लेने के लिए हेल्प मांग रहे हैं।
महिला की दलील, खुदकुशी करना चाहती थी डॉक्टर की शिकायत के बाद संजय नगर पुलिस ने मैसेज करने वाली महिला का पता लगाया। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अपने पति के साथ थाने आई। उसने बताया कि उसे डॉक्टर का नंबर ऑनलाइन मिला था।
वह खुद को मारना चाहती थी, अपनी सास को नहीं। महिला ने दावा किया कि उसने डॉक्टर को अपनी सास के बारे में इसलिए बताया था ताकि उसे कोई सुझाव मिल सके। आरोपी महिला एक ड्राइवर की पत्नी है और उसकी एक छोटी बेटी भी है। पुलिस ने जांच जारी रखी है और उसका लिखित बयान ले लिया है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…