देहरादून–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की…

देहरादून–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस संबंध में सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को बरसात का मौसम समाप्त होते ही प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के सन्दर्भ में वायरल वीडियो की सत्यता की जांच किए जाने के भी निर्देश दिए।
जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


