सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं, पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की अपील

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मातृ-शक्ति, बुजुर्गों एवं राज्य आंदोलनकारियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान अस्वस्थ हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से भेंट की।

यह भी पढ़ें:  कड़ी सुरक्षा के बीच शैले हॉल में शपथ, दीपा दर्मवाल और देवकी बिष्ट ने संभाली नैनीताल जिला पंचायत की कमान...

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जनता-जनार्दन से मिलने वाला असीम प्रेम व आशीर्वाद सदैव राज्य के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–भाजपा अध्यक्ष भट्ट से मिलने बाद विधायक पांडे के तेवरों मे नर्मी, कहा मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही...

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।