अनुराग एकेडमी में बच्चों ने दो दिवसीय कार्यशाला में किया कहानियों का मंचन..

खबर शेयर करें -

पीली कोठी रोड स्थित नीलकंठ विहार के अनुराग एकेडमी में बच्चों ने कहानीयों का मंचन किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में एल के जी व यू के जी के छात्र-छात्राओं को उनके स्तर से साहित्य की इस विधा से रू-ब-रू कराया गया।

बच्चों ने र्थस्टी क्रो एवं क्लेवर फाक्स कहानियों का मंचन किया। चिरपरिचित कहानियों को भी बच्चों के अभिनय ने जीवंत कर दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रकृति माथुर ने बताया कि‌ इन गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होता है तथा पब्लिक स्पीकिंग के क्षेत्र में यह पहला कदम है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

शिक्षिकाओं भावन‌ जोशी एवं मधुबाला आकर्षक ने मंच सज्जा की प्रारुप तैयार कर उसे साक्षात रूप प्रदान किया। सभी आगंतुकों व अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...