ब्रेकिंग उत्तराखंड–एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, लोगों को लाखों रुपए ऐंठकर थमा दिए थे फर्जी वीजा और टिकट…

0
Screenshot_20230525_105025_Samsung Internet
खबर शेयर करें -

देेहरादून–एसटीएफ ने विदेश भेजे जाने के नाम पर लाखो की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपति ने पीड़ित को फर्जी वीजा और टिकट थमा दिए थे। एसटीएफ के अनुसार पीड़ितों की संख्या 10 से ज्यादा भी बढ़ सकती है।

पुलिस के अनुसार मोनू सागर पुत्र सुरेष निवासी खंडुवा, मुरादाबाद को कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। विगत् दिनो में कुछ युवकों द्वारा श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ से शिकायत की गई थी कि मोनू सागर नाम के एक लडके ने उन्हे बहरीन व माल्टा में होटल में काम करने का लालच दिया।

उसने बहरीन व माल्टा का वीजा और टिकट देने का भरोसा दिलाया और जिसके लिये धनराशि खर्च होना बताया। इस पर मोनू सागर को 10 स्थानीय युवक युवतियों द्वारा अलग-अलग समय पर उसको यू0पी0आई0 के माध्यम से कुल 9,24,500 रूपये दे दिये गये।

जिसकी एवज में इन युवक-युवतियों को मोनू सागर द्वारा फर्जी वीजा और ईमीग्रेशन एपाईन्टमेन्ट का लेटर व टिकट दे दिये गए। जिसे लेकर सुनील राणा, व बिमला सलदाना अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली पर पहूॅचे तो ईमीग्रेशन डिपार्टमेन्ट ने टिकट व बीजा को फर्जी बताया।

पीडितो द्वारा बार-बार मोबाईल पर सम्पर्क करने पर फोन नही मिल रहा था।एसटीएफ ने मोनू सागर के सम्बन्ध मे सुरागरसी की गई तो आरोपी के पंजाब में रहने की जानकारी मिली। जिस पर एसटीएफ की एक टीम मोहाली, पंजाब भेजी गई। टीम से लेकर मोहाली पंजाब से एसटीएफ कार्यालय देहरादून लायी।

उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने ही टिकट और वीजा को wps मोबाईल एप्प की सहायता से एडिट करके पीडितो को व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराए। उनसे विदेश जाने के नाम पर ली गई धनराशि लगभग 9,00,000 रूपये आनॅलाईन जुआ rummy circle में हार गया है।

उक्त प्रकरण में 10 युवक-युवतियों में से 07 उत्तराखण्ड राज्य से 01 ग्वालियर (मप्र) 01 युवती जयपुर (राजस्थान), 01 इलाहाबाद(उप्र) के निवासी है तथा पीडितो की संख्या मे बढोत्तरी हो सकती है विस्तृृत विवेचना थाना डालनवाला से की जायेगी। आरोपी को थाना डालनवाला विवेचक के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *