बड़ी खबर: उत्तराखंड में अगले पांच दिन मौसम का कहर, ऊंची चोटियों पर हिमपात, गौला नदी खतरे से ऊपर…

उत्तराखंड में अगले पांच दिन मौसम का कहर
देहरादून, 2 सितम्बर। मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज मंगलवार (02 सितम्बर) को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर जनपदों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।
नैनीताल जनपद की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी विवेक राय
राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है।
गौला नदी अपडेट बह रही है खतरे के निशान से ऊपर
हल्द्वानी से आ रही खबरों के अनुसार गौला नदी के कैचमेंट में वर्षा होने से गौला बैराज में लगातार पानी बढ़ रहा है। वर्तमान में 44124 cusec पानी गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में प्रवाहित हो रहा है। गौला नदी danger level से 20cm ऊपर बह रही है। अतः गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में गौला नदी में कृपया सावधानी बरतें। बिंदुखत्ता सहित श्रीलंका टापू में ग्रामीणों की भूमि कटाव शुरू।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी तेज गर्जन व बिजली चमकने के साथ वर्षा हो सकती है, जबकि मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन व बिजली चमकने का अनुमान है।
4 सितम्बर 2025
बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी गर्जन के साथ तेज वर्षा और मैदानी क्षेत्रों में बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।
बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा और मैदानी जिलों में बिजली चमकने की संभावना है।
6 सितम्बर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है। राज्य के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है।
प्रशासन ने पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।
चमोली जिले में सोमवार को देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम ठंडक भरा रहा। शाम तक ठंड बढ़ने से लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए। चमोली जिले के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।
जनपद में लगातार भारी वर्षा के चलते विभिन्न नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है।
देवखड़ी नाला
भाखड़ा नदी, लामाचौड़
रकसिया नाला, दमुवाढूंगा
कलसिया नाला
शेरनाला चोरगलिया जनपद पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट के जरिये लगातार जागरूक कर रही है, जिससे स्थानीय जनता समय-समय पर सचेत हो सके।
📞 112 (आपातकालीन सेवा)
📞 9411112979
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या सहायता हेतु उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।
जनपद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि कृपया नदी-नालों के आस-पास न जाएं और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
नैनीताल पुलिस


