बिग ब्रेकिंग–शांतिपुरी में अवैध खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर वन विभाग की पकड़ में, चालक फरार…

IMG-20251017-WA0045
खबर शेयर करें -

 

 

लालकुआं–शांतिपुरी राजस्व क्षेत्र अंतर्गत किच्छा-लालकुआं नेशनल हाईवे पर डौली रेंज की वन विभाग टीम को आज तड़के लगभग 4:30 बजे गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का महिंद्रा अर्जुन 555 DI ट्रैक्टर अवैध रूप से उपखनिज रेत परिवहन करते हुए पकड़ा।

 

 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

जांच के लिए जब ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक ने वाहन को तेज गति से भगाते हुए शांतिपुरी बैरियर की ओर दौड़ा दिया। वन विभाग की टीम द्वारा तत्परता से पीछा करने पर चालक ट्रैक्टर को शांतिपुरी वन बैरियर के पास सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 

 

यह भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर–नैनीताल जिले के खन्स्यु में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल, कप्तान मंजुनाथ टी.सी मौके पर...

ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में उपखनिज रेत भरी पाई गई, तथा ट्रॉली में परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज या प्रपत्र बरामद नहीं हुआ। इससे अवैध खनन व परिवहन की पुष्टि होती है।

 

 

वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर डौली वन परिसर, लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर–नैनीताल जिले के खन्स्यु में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल, कप्तान मंजुनाथ टी.सी मौके पर...

 

इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रचलित है, और फरार चालक की तलाश जारी है।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

 

Ad Ad Ad