बिग ब्रेकिंग–यहां युवा एकता मंच के संस्थापक रावत ने खेल मैदान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजा पत्र…
बेरोजगार संघ व युवा एकता मंच संस्थापक पवन रावत व अध्यक्ष कबीर ने भवाली में खेल मैदान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा पत्र।
बुधवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के विसं अध्यक्ष व युवा एकता मंच भवाली के संस्थापक पवन रावत ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जनपद नैनीताल के अंतर्गत भवाली मे खेल मैदान की मांग को लेकर युवाओ द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भेजा।
कबीर ने बताया की युवा एकता मंच के माध्यम से भी वह स्थानीय युवाओ के साथ लगातार शहर में खेल मैदान की मांग को लेकर मुखर रहे व संबंधित विभागो को कई बार पत्र लिख चुके हैं परंतु पत्राचारो में उलझाने के अलावा अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलें।
भवाली पालिका पर भी युवाओ को छलने का लगा आरोप।पवन रावत ने कहां की नगरपालिका के आय के स्रोत के आगे युवाओ व खेलप्रेमियों का भविष्य अंधकार मे रखा जा रहा हैं, 4 वर्ष पहले एक समाचार पत्र मे छपी खबर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की पूर्व मे गठित नगरपालिका बोर्ड द्वारा भी अपनी वाह-वाही के लिए वर्ष 2019 में अखबारो में इश्तिहार छपवाये गए थे की नगरपालिका द्वारा मैदान में हरी घास, बास्केटबॉल, क्रिकेट पिच ,मैदान मे बैठने के लिए दर्शक-दीर्घा व चारो तरफ दीवार का जीर्णोद्धार कराया जाएगा परंतु इनमे से एक भी कार्य पालिका द्वारा पूर्ण नही किया गया जो की युवाओ के साथ छलावा हैं।
खेल मैदान न होने के चलते स्थानीय युवाओ को भीमताल व सातताल का रुख करना पढ़ता हैं जोकि शहर से लगभग 11 कि०मी० दूर हैं, उन्होने बताया की खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों से बात हुई तो उनका कहना हैं की पालिका मैदान अगर खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाए तो विभाग युवाओ को सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं भूमि हस्तांतरण का मामला होने के वजह से अगर उच्च स्तर से हस्तक्षेप किया जाए और मैदान खेल विभाग को मिल जाए तो विभाग मिनी स्टेडियम बनाने के लिए भी तैयार हैं।
ये समस्या जब आयुक्त के समक्ष रखी गई तो इस संबंध में कुमाऊ मंडलायुक्त दीपक रावत द्वारा भी युवाओ को आश्वस्त किया गया हैं की उनके द्वारा पहल कर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी, उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया हैं की वे इस मामले मे हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश दे व पालिका भूमि को खेल विभाग को हस्तांतरित करवाए कहा की अगर ऐसा हो जाता हैं तो स्थानीय युवाओ को राष्ट्रीय व राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा व शहर का नाम रोशन होगा।
इस दौरान कबीर साह, प्रदीप आर्या, राहुल रावत, तरुण कुमार, मनोज बोरा, दीपक कुमार, संजय बर्गली, मयंक जोशी, नितेंन्दर बिष्ट, मंयक बिष्ट, संदीप सिंह, अभय, हितेश, सूरज, आदि कई युवा मौजूद रहें।