बिग ब्रेकिंग–SSP ने लगाए कंधों पर स्टार, पांच उप निरीक्षकों को मिली पदोन्नति, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में रविवार को एक गरिमामय समारोह के तहत पुलिस विभाग के पांच उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया।

 

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ‘पीपिंग सेरेमनी’ के दौरान सभी अधिकारियों को कंधों पर स्टार लगाकर अलंकृत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:  रुद्रपुर में लगा अमित शाह समेत दिग्गजों का जमावड़ा, धामी सरकार ने एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर मनाया निवेश उत्सव

 

 

सेरेमनी में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने नवपदोन्नत निरीक्षकों को सम्मानित करते हुए नैनीताल पुलिस के परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

पदोन्नति पाने वाले उपनिरीक्षकों में विजय मेहता, नीरज भाकुनी, प्रकाश सिंह मेहरा, रजत सिंह कसाना और गणेश सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, डाक कावड़ की हुई शुरुआत

 

 

इस अवसर पर एसएसपी मीणा ने कहा कि यह पदोन्नति अधिकारियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सेवा भावना का परिणाम है।

 

 

उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे नई जिम्मेदारियों के साथ ईमानदारी व समर्पण से जनता की सेवा करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें:  जमीन मामले में कांग्रेस नेता हरक सिंह को ईडी ने भेजा नोटिस, बीजेपी ने किया प्रहार

 

 

समारोह के अंत में समस्त नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से सभी नवपदोन्नत निरीक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।

 

 

 

Ad Ad Ad