बिग ब्रेकिंग–शत्रुघ्न पांडे (डिंपल) बने विश्व हिंदू सनातन बोर्ड के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बिरेन दवे ने सौंपी ज़िम्मेदारी…

हल्द्वानी। सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हल्द्वानी निवासी शत्रुघ्न पांडे उर्फ डिंपल को विश्व हिंदू सनातन बोर्ड का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बिरेन दवे द्वारा की गई, जिन्होंने उनके सामाजिक योगदान और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए शत्रुघ्न पांडे (डिंपल) ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहा कि वे बोर्ड के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने, सनातन संस्कृति के संरक्षण, गौ सेवा, पर्यावरण सुरक्षा, और समाज कल्याण के कार्यों को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा।
श्री पांडे के कार्यक्षेत्र में आने वाले समय में कई नवाचारों और जनहित कार्यक्रमों की उम्मीद की जा रही है, जो सनातन परंपरा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में सहायक होंगे।


