बिग ब्रेकिंग–IAS बंशीधर तिवारी को “सुशासन उत्कृष्टता” राष्ट्रीय सम्मान, उत्तराखंड में खुशी की लहर…
देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को “सुशासन उत्कृष्टता” के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव, महानिदेशक सूचना तथा एमडीडीए के उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाओं के दौरान तिवारी ने प्रशासनिक पारदर्शिता, दक्षता और नवाचारपूर्ण सुशासन मॉडल को नई दिशा दी है। इन्हीं उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रदेशवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। विभिन्न क्षेत्रों से तिवारी को बधाई संदेश लगातार मिल रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यह सम्मान न केवल तिवारी की उपलब्धियों की पुष्टि है, बल्कि यह राज्य में बेहतर प्रशासन और सुशासन को और मजबूती देने की प्रेरणा भी बनेगा।
