बिग ब्रेकिंग–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन, तीन पीढ़िया एक मंच पर…

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को ग्रैंडपेरेंट्स डे अत्यंत हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण में मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों और बुजुर्गों के बीच प्रेम, सम्मान और संस्कारों की मजबूत डोर को और सुदृढ़ करना रहा।
विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी का पारंपरिक तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।
नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के लिए मधुर गीत, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ और प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने यह संदेश प्रभावशाली रूप से दिया कि “दादा-दादी और नाना-नानी संस्कारों के अमूल्य खजाने होते हैं।”
कक्षा 1 के छात्र वेदांश द्वारा दिया गया भावपूर्ण भाषण कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने हेतु बुजुर्गों के लिए **पासिंग द पार्सल, धुन पहचानो, फोकस ऑन योर ऐम जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी दादा-दादी व नाना-नानी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में दादा-दादी एवं नाना-नानी अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य करते हुए बचपन की यादों में खो गए, जिससे पूरे परिसर में उल्लास और अपनत्व का वातावरण बन गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, सुश्री आयुषी बल्यूटिया सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम ने बच्चों और उनके बुजुर्गों के बीच प्रेम, सम्मान और संस्कारों के सेतु को और अधिक सशक्त बना दिया।
यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।
