बिग ब्रेकिंग–फोन पर बोला, “आपके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज हैं”, साइबर ठगो ने पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से की चार लाख रुपये की ठगी…

1200-675-23190922-thumbnail-16x9-cyeber
खबर शेयर करें -

 

 

हरिद्वार। साइबर ठगों ने हरिद्वार के कनखल निवासी एक महिला से पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर चार लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी कॉल और वीडियो कॉल पर महिला को धमकाते रहे कि उसके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज हैं और नाम पर वारंट जारी है। घबराई महिला ने तीन किस्तों में रकम ट्रांसफर कर दी।

 

 

पीड़िता क्रिस्टल शर्मा पत्नी विजय गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जुलाई को दोपहर दो बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसका नंबर बंद किया जा रहा है। इसके बाद लगातार अलग-अलग नम्बरों से कॉल और व्हाट्सएप वीडियो कॉल आईं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

कॉल करने वालों ने खुद को टेलीकॉम ऑफिस दिल्ली और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया।आरोप है कि व्हाट्सएप कॉल पर खुद को कोलाबा पुलिस स्टेशन का सब-इंस्पेक्टर विजय खन्ना बताकर आईडी कार्ड दिखाया गया। कॉल पर दो-तीन लोग और जुड़े थे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

उन्होंने कहा कि डीएसपी साहब जांच कर रहे हैं और महिला के आधार नंबर व बैंक दस्तावेज भी शेयर किए।महिला को बताया गया कि महाराष्ट्र के एक खाते में उसके नाम पर नौ करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिस पर 24 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामनगर में धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फॉरेस्ट लैंड से हटाया गया भारी अतिक्रमण, देखिए वीडियो...

 

 

ठगों ने धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसके परिवार को जेल हो जाएगी। इसके बाद महिला को सीबीआई की महिला अधिकारी रश्मि शुक्ला से जोड़ दिया गया, जिसने खाते की डिजिटल जांच के नाम पर रकम मंगवाई। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू करदी गई है।

 

 

 

Ad Ad Ad