शाहजहांपुर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के छात्र युवराज अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर फहराया परचम…

खबर शेयर करें -

 

 

काठगोदाम/हल्द्वानी–शाहजहांपुर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के छात्र युवराज अरोड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर फहराया परचम।

 

 

इस क्लस्टर में लगभग 40 स्कूलों ने भाग लिया। फाइनल स्पर्धा में युवराज अरोड़ा ने जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद के खिलाड़ी पवित्र को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–मेडिकल स्टोर का चालान काटने पर हंगामा, कारोबारियों ने 3 घंटे तक बंद रखा बाजार...

 

 

यह क्लस्टर रोजी पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर, कलां में आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित विशेष असेंबली में युवराज को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल जिले के SSP मीणा सख्त, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लापरवाही पर सभी को किया लाइन हाजिर...

 

 

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में वंदना कटारिया स्टेडियम हरिद्वार में इंस्पिरेशन के छात्र सुमित गढ़िया ने अंडर 17 में प्रथम स्थान अंडर-19 में द्वितीय स्थान अंडर 17 में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कुमारी गरिमा बिष्ट ने अंडर 17 एवं अंडर 19- में तीसरा स्थान तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों, समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक...

 

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री दीपक बलूटिया एवं चेयरपर्सन डॉ गीतिका बलूटिया ने भी विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad