उत्तराखंड–हल्दूचौड़ की आभा पहुंची विश्व मिसेज इंडिया के फाइनल में, पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें -

लालकुआं/हल्दूचौड़– लालकुआं के हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी नार्थ जोन से मिसेज़ इंडिया INC की फाइनलिस्ट में पहुंच गई है।

आपको बता दें आभा इससे पहले मिसेज़ इंडिया उत्तराखंड 2022 रह चुकी है। इस प्रतियोगिता में देश भर की 50 से ज़्यादा महिलायें भाग ले रही है।

शो का आयोजन 13 से 19 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो स्तिथ होटल सिनोमन ग्रैंड में होना तय है। शो के जज पैनल में मलाइका अरोड़ा, डीनो मारिये, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ती शामिल रहेंगी।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने 1127.52 लाख की धनराशि से काशीपुर में नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का लोकार्पण किया

आपको बता दे कि मिसेज़ आभा गोस्वामी ने लगभग 8 साल उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग में अपनी सेवा दी है। आभा के पति ललित गोस्वामी पेशे से व्यापारी हैं। आभा उनको बिज़नेस में भी सपोर्ट करती है। हल्द्वानी में इनका हिडन लीफ कैफ़े एंड रेस्टोरेंट काफी प्रचलित है।

यह भी पढ़ें:  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में राजकीय क्रांति दिवस मेला-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद

आभा गोस्वामी उत्तराखंड नेक्सट टॉप मॉडल 2023 में जज की भी भूमिका निभा चुकी है। आभा हमेशा बेजूवानो की मदद के लिए तैयार रहती है। आभा हाउल नामक एनजीओ से जुड़ी हैं जो बेजूवानों की मदद के लिये कार्य करती है।

यह भी पढ़ें:  मंत्री रेखा आर्या ने विकास कार्यों के लिए दिए 15.5 लाख, सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में की जनसुनवाई बैठक

मिसेज़ गोस्वामी पॉलीथीन प्रदूषण को लेकर काफ़ी चिंतित रहती है और समाज में इसके गम्भीर परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।