अजीबो गरीब–लड़की को खेत से उठा ले गया गुलदार, और मिली यहां होटल के कमरे में, कोतवाली में हंगामा…

0
IMG-20240302-WA0021
खबर शेयर करें -

नैनीताल– उत्तराखण्ड में नैनीताल के बगड़ में बाघ के शिकार होने की घटना प्लांट करने वाली छात्रा नैनीताल में धर्मविशेष के युवक के साथ पकड़ी गई। बगड़ में दो दिन से वन विभाग के साथ पुलिस की टीम तलाशने में जुटी थी।

नैनीताल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर, बगड़ गांव की रहने वाली एक छात्रा को खेत से कोई हिंसक वन्यजीव उठाकर ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार शाम मिली। खोजबीन करने पर छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, जिससे अंशतः प्रतीत होता था कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–उत्तराखण्ड में वित्तीय धोखाधड़ी पर सख्ती, त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय पर जोर...

हालातों को देखते हुए वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, क्योंकि उन्हें खून का एक कतरा भी कपड़ों या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था और कोई घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस, लक्ष्य से कम वसूली पर अमीनों का वेतन रुकेगा: डीएम रयाल...

केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी। बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी।

आज दोपहर तक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। तभी नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के एक लड़के के साथ छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल को गर्मा दिया। मामले के संवेदनशील होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस, लक्ष्य से कम वसूली पर अमीनों का वेतन रुकेगा: डीएम रयाल...

पुलिस दोनों से अलग अलग पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 5 वर्षों से दोस्त हैं। बरसात के बावजूद कोतवाली में भीड़ लगी हुई है।

Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *