आयुक्त कुमाऊं रावत परिवार संग पहुंचे चंपावत, लोहाघाट के कोली झील में नौकायन कर उठाया आनंद…

खबर शेयर करें -

मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सपरिवार लोहाघाट पहुंचे लोहाघाट पहुंचने पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

कमिश्नर रावत सपरिवार लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली झील पहुंचे जहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर कमिश्नर रावत काफी खुश नजर आए कमिश्नर रावत के द्वारा पर्यटकों के साथ उनके अनुभव साझा किए गए।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

इस दौरान पर्यटकों में कमिश्नर के साथ सेल्फी खींचने की होड़ मची रही इस दौरान कमिश्नर रावत के द्वारा सपरिवार नौकायन का भरपूर आनंद लिया गया।

कमिश्नर रावत ने कहा जल्द झील को विकसित करने तथा पर्यटकों के मनोरंजन व सुविधा के लिए कई कार्य किए जाएंगे कमिश्नर रावत ने कहा इतनी बड़ी संख्या में देश के हर हिस्से से पहुंचे पर्यटकों को देखना काफी सुखद एहसास है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

उन्होंने कहा झील में जल्द सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा कोली झील को देश की सर्वश्रेष्ठ झीलों में शुमार किया जाएगा ताकि देसी नहीं विदेशों से भी पर्यटक यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

इस दौरान एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार जगदीश नेगी, एसएचओ अशोक कुमार, एसएसआई चेतन रावत सहित कई अधिकारी व पर्यटक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad