उत्तराखंड की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, किसे कहां भेजा गया? देखिए पूरी लिस्ट…
उत्तराखंड शासन ने नगर निकायों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, यह बदलाव नगर निगमों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के कार्य संचालन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकतर अधिकारियों को प्रभारी व्यवस्था के तहत नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को उनके मूल पदों पर वापस भेजा गया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
ऋषिकेश के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत को देहरादून भेजा गया है।
लालकुआं के प्रभारी ईओ राहुल कुमार को भीमताल में नियुक्त किया गया है।
हल्द्वानी के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत को लालकुआं में प्रभारी ईओ बनाया गया है।
पौड़ी के ईओ शांति प्रसाद जोशी को निदेशालय में प्रभारी सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है।
आरडी पाठक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, पौड़ी को नगर पंचायत सेलाकुई में प्रभारी ईओ बनाया गया है।
भीमताल के प्रभारी ईओ उदयवीर सिंह को खटीमा भेजा गया है।
मसूरी के कर एवं राजस्व निरीक्षक विनय प्रताप सिंह को प्रभारी सहायक नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया है।
गुरमीत सिंह को किच्छा से लक्सर में प्रभारी ईओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
विनोद लाल, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त, को देहरादून से काशीपुर में भेजा गया है।
राजेश नैथानी, कर एवं राजस्व अधिकारी, को पिथौरागढ़ से देहरादून स्थानांतरित किया गया है।
कमल सिंह चौहान, नैनीताल के सफाई निरीक्षक को मुनि की रेती भेजा गया है।
संजय कुमार, ईओ टिहरी को पौड़ी में नियुक्त किया गया है।
वासुदेव डंगवाल, प्रधान सहायक हरिद्वार निगम को प्रभारी ईओ टिहरी बनाया गया है।
कैलाश चंद्र पटवाल, वरिष्ठ सहायक काशीपुर को गदरपुर में प्रभारी ईओ नियुक्त किया गया है।
सुरेंद्र कुमार, प्रभारी ईओ भगवानपुर को नैनीताल स्थानांतरित किया गया है।
शासन ने स्पष्ट किया है कि सभी तबादले प्रभारी व्यवस्था के तहत किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन फेरबदल का उद्देश्य नगर निकायों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना और क्षेत्रीय प्रशासन को मजबूत करना है। माना जा रहा है कि इससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों और जनसेवा में तेजी आएगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…