उत्तराखंड : पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी

खबर शेयर करें -

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने बताया कि आतंकी हमले के बाद राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, और पुलिस बल को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–बॉन्ड न मिलने पर दो साल चलाकर बन्द की पॉलिसी होल्डर को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, सेटलमेंट का झांसा देकर कर दी लाखों रुपए की साइबर ठगी...

 

 

एडीजी मुरुगेशन ने बताया कि प्रदेश के सभी बॉर्डर इलाकों पर पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की तैनाती कर दी गई है। खासकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और नेपाल से लगती सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य की सीमाओं पर प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

 

 

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में आगामी दिनों में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया कि यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ड्रोन से निगरानी के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड्स और खुफिया एजेंसियों को भी यात्रा मार्गों पर सक्रिय रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजनों से किया संवाद, प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक वृद्धाश्रम की जायेगी व्यवस्था...

 

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय राज्य में कोई विशेष खतरे की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा में शामिल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, मैनेजर, चेयरपर्सन, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य वं कॉडिनेटर ने संयुक्त रूप से किया दीप प्रज्जवलित...

 

 

राज्य सरकार ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को देने की अपील की है। सरकार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Ad Ad Ad