नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस की दोहरी कार्रवाई, नशीले इंजेक्शन और कच्ची शराब के तस्करों पर एक साथ शिकंजा, दो गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

 

 

 

 

 

 

नैनीताल। जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश और एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 

➡️SOG और लालकुआं पुलिस ने संयुक्त रूप से 50 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को दबोचा, वहीं दूसरी ओर 114 पाउच कच्ची शराब के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

पहला मामला: नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

दिनांक 14.10.2025 को सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान SOG टीम व लालकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, निवासी कफ्फूर फार्म, मोतीनगर को रोका। तलाशी में आरोपी के पास से कुल 50 अवैध नशीले इंजेक्शन (25 Buprenorphine व 25 AVIL) बरामद हुए।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–‘‘गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संगीत वाद्यों के नादस्वरों से फिर प्रतिध्वनित हुआ इंस्पिरेशन’’...

 

✔️ आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/22/29 के तहत FIR नंबर 216/25 कोतवाली लालकुआं में दर्ज की गई।

✔️ पूछताछ में आरोपी ने इन इंजेक्शनों को किच्छा बहेड़ी क्षेत्र से लाना स्वीकार किया, पुलिस अब सप्लायर की तलाश कर रही है।

✔️ अभियुक्त पर पूर्व में दो बार स्मैक तस्करी के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी–छात्र संघ ने की अवैध व संदिग्ध स्पा सेंटर्स पर कठोर कार्रवाई की मांग...

 

🔸पुलिस टीम (SOG व लालकुआं पुलिस):

प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, प्रभारी SOG राजेश जोशी, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, वंदना चौहान, चालक सुखजिन्दर सिंह, कां. आनंद पुरी, प्रहलाद सिंह, कमल बिष्ट, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट

 

 

 

दूसरा मामला: 114 पाउच कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

लालकुआं थाना पुलिस द्वारा इमलीघाट तिराहा बिंदुखत्ता क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान कुलविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव, निवासी धोराधाम किच्छा को रोका गया। तलाशी में उसके पास से 114 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।

 

✔️ आरोपी के विरुद्ध FIR संख्या 214/25, आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली लालकुआं में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की नई पहलें, युवाओं और आमजन के लिए सौगातों की झड़ी...

 

🔸पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक दया किशन सती, कांस्टेबल तरुण मेहता, जय कुंवर राणा, दयाल नाथ

 

 

 

SSP का सख्त संदेश

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

नैनीताल पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।

 

 

Ad Ad Ad