उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

उत्तराखंड में मानसून का असर तेज होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, गाड़-गदेरे उफान पर रह सकते हैं और भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें।


