लालकुआं विधायक और हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार, एक दशक से चली आ रही समस्या का महज 10 दिनों में हुआ समाधान…
एक दशक से चली आ रही समस्या का महज 10 दिनों में समाधान किए जाने से उत्साहित ग्रामीणों ने जताया लालकुआं विधायक ओर हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष का आभार।
हल्दूचौड़।
ग्राम पंचायत गंगापुर कबड़वाल के हरिपुर भानदेव के ग्रामीणों की एक दशक से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या का शनिवार को समाधान हो जाने पर ग्रामीणों क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा हल्दूचौड़ मंडल के अध्यक्ष विजय रोहित दुमका का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि गंगापुर कबड़वाल ग्राम पंचायत के हरीपुर भानदेव गांव के ग्रामीण पिछले एक दशक से लो वोल्टेज की ज्वलंत समस्या से जूझ रहे थे तमाम शिकायतों के वावजूद महकमे की हीलाहवाली से नाराज ग्रामीणों द्वारा मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक को अपनी ब्यथा से अवगत कराया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्या का संज्ञान लेते हुए विधायक डॉ बिष्ट ने अधिकारियों को अविलंब समस्या के समाधान को निर्देशित किया और महज 10 दिनों के अंतराल में विभाग द्वारा शनिवार को 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर ग्रामीणों के समक्ष एक दशक से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या का समाधान कर दिया गया।
समस्या का समाधान होते ही उत्साहित ग्रामीणों ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और हल्दूचौड़ मंडल के अध्यक्ष विजय रोहित दुमका का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है जिसकी चहूं ओर प्रशंसा हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की समस्या थी। इस बारे जैसे ही विधायक को जानकारी मिली तो विधायक ने समस्या को गंभीरता से लिया और जो कार्य 10 वर्षों से लंबित था उसे धरातल पर मूर्त रूप दिया गया जिसके लिए ग्रामीण उनके आभारी हैं।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…