काठगोदाम/दमुवाढुंगा–विधायक भगत की मौजूदगी में शुरू हुआ राजस्व विभाग का सर्वे, टीम ने पिलर लगाकर सर्वे की करी शुरुआत…

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी: शहर के दमुवाढुंगा क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित राजस्व सर्वे का कार्य आज से शुरू हो गया है। राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिलर लगाकर सर्वे की शुरुआत की।

 

 

 

 

हल्द्वानी, इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला,मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान में, नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 126वां एपिसोड सुना...

 

 

प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौके पर उपस्थित रहे।

 

 

 

 

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में दमुवाढुंगा में सर्वे कार्य को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में कई बार बैठक भी हो चुकी थी। नवरात्र से सर्वे शुरू होना था, लेकिन अब कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। सर्वे डीजीपीएस सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा और इसमें वन विभाग की भी भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें:  UKSSSC पेपर मामले में जस्टिस वर्मा की जगह अब जस्टिस यू.सी. ध्यानी की निगरानी में होगी एसआईटी जांच...

 

 

 

 

दमुवाढुंगा क्षेत्र नगर निगम के तीन वार्डों में फैला हुआ है, जहां करीब 40 हजार की आबादी निवास करती है। सर्वे पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में ABVP ने लहराया परचम, 36 और कॉलेजों में भी विद्यार्थी परिषद के जीते अध्यक्ष...

 

 

 

Ad Ad Ad