देहरादून से जुड़े अवैध धर्मांतरण छागुर बाबा नेटवर्क के तार, एटीएस ने एक व्यक्ति को दबोचा

अवैध धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े छागुर बाबा के नेटवर्क को अब यूपी पुलिस एटीएस अन्य राज्यों में भी तलाश कर रही है, इसी क्रम में यूपी एटीएस देहरादून पहुंची, जहां वे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गए। इसको लेकर एसएसपी देहरादून ने बताया कि धर्मांतरण व मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित संदिग्ध को पूछताछ के लिए ले गए। व्यक्ति का नाम अब्दुल रहमान है जिसे सहसपुर क्षेत्र से पूछताछ के लिए ले जाया गया है जबकि युवती सृष्टि जो रानीपोखरी में हैं उससे भी पूछताछ की गई । वहीं ssp देहरादून ने अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह के संबंध में बताया कि वह 2012 में धर्म परिवर्तन कर चुका था, जिसके बाद उसने दो शादियां भी की, साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण कानून लागू होने के बाद उसकी किसी भी तरह की अवैध धर्मांतरण की बात फिलहाल सामने नहीं आई है और यदि इसी बात आती है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


