उत्तराखण्ड–आईआईएम में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर धीरज का हुआ चयन, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

पहाड़ के धीरज ने नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है, जिसके बाद बधाईयों का दौर जारी है। डॉ. धीरज चंद्रा ने अपनी मेहनत और लगन से देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है।

16 उम्मीदवारों में टॉपर होने पर, आईआईएम काशीपुर के निदेशक ने व्यक्तिगत रूप से डॉ. धीरज को इस उपलब्धि पर बधाई दी। मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले और वर्तमान में डहरिया हल्द्वानी के रहने वाले धीरज बचपन से ही होनहार और मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सनवाल स्कूल नैनीताल और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल से पूरी की।

यह भी पढ़ें:  SSP ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ, सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश...

अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक किया।गेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, उन्हें आईआईटी दिल्ली के एमटेक औद्योगिक इंजीनियरिंग कार्यक्रम के लिए चुना गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सरकार ने अगले छह महीने के लिए तीनों ऊर्जा निगमों में लगाई एस्मा (उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम), हड़ताल प्रतिबंधित...

कुछ वर्ष बैंगलोर में एमएनसी में नौकरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की में पीएचडी में दाखिला लिया और 2019 में सप्लाई चैन मैनजेमेंट विषय में अपनी पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण की। पीएचडी करने के बाद उन्होंने कुछ वर्षो तक आईआईटी कानपूर में पोस्टडॉक्टोरल फेलो के पद पर रह कर रिसर्च करी। उनके रिसर्च आर्टिकल कई इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हो चुके है।

उनका चयन दूसरे आईआईटी एवं आईआईएम में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भी हुआ है, हालाँकि, उन्होंने उत्तराखंड राज्य की वृद्धि और विकास के लिए आईआईएम काशीपुर में शामिल होने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

उनके पिता एसबीआई भीमताल से सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त है और माता गृहिणी है। धीरज की सफलता से क्षेत्र व परिवार में खुशी की लहर है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, अपने माता पिता, पत्नी, एवं शिक्षकों को देते है।

Ad Ad Ad