हल्द्वानी– बैणी सेना और नगर निगम ने दिखाया कमाल, बने सफाई का नायाब उदाहरण…देखिए वीडियो
हल्द्वानी– हल्द्वानी नगर निगम के आवासीय इलाकों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए अब न सिर्फ बेहतर कदम उठा रहा है, बल्कि नगर निगम का नया प्रयोग दिन प्रतिदिन लोगों में जन जागरूकता फैलाने के साथ ही हल्द्वानी शहर के भविष्य के लिए बेहतर साबित हो रहा है या कहें कि नगर निगम का बैणी सेना बनाने का संकल्प, सार्थक होता जा रहा है।
इसकी बानगी आज वार्ड नंबर 12 राजेंद्र नगर राजपुरा क्षेत्र में देखने को मिली। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम और बैणी सेना ने राजपुरा क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने सार्वजनिक क्षेत्र में कूड़ा न फेंकने और यूजर चार्ज देने के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाया, इसके साथ ही अपने शहर को साफ रखने अपने घर की स्वच्छता रखने के प्रति नगर निगम का यह नया नजरिया लोगों के मन में भा गया। नगर निगम का यह नया प्रयोग अब 90% घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने में सफल रहा है।
साथ ही ₹40000 यूजर चार्ज के रूप में प्राप्त भी हो चुका है।नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि हमारा घर और हमारा समाज स्वच्छ रहेगा, तो बीमारियां भी दूर होंगी, नगर निगम हमेशा डोर टू डोर कूड़ा उठाने को आपके घर के बाहर तैयार खड़ा होगा, उसके बदले में आपको यूजर चार्ज देना होगा।
जिसे लोग सहज रूप से स्वीकार कर रहे हैं और नगर निगम के कर्मचारी जनता और बैणी सेना इस नए संकल्प को साकार करने के लिए हर तरह से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि यह मुहिम आने वाले दिनों में स्वच्छ हल्द्वानी का सपना पूर्ण रूप से साकार करेगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…