पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हरिद्वार, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

parava-rashhatarapata-ramanatha-kavatha-pahaca-harathavara_7243c6170df2ada714404624e43481c2
खबर शेयर करें -

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर–नैनीताल जिले के खन्स्यु में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल, कप्तान मंजुनाथ टी.सी मौके पर...

 

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेगी। यह ऑपरेशन हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। वहीं एक देश एक चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बहुत आवश्यक है।