ऊधमसिंहनगर में छठ पूजा पर 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश…

उधमसिंहनगर: छठ महापर्व के पावन अवसर पर जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जिलाधिकारी ने 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। यह अवकाश जिले में सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अधीनस्थ विभागों में मान्य रहेगा।
छठ पूजा उत्तर भारत का एक प्रमुख आस्था का पर्व है, जिसे विशेष रूप से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग बड़े श्रद्धा-भाव से मनाते हैं। उधमसिंहनगर जनपद में पूर्वांचल वासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालु निःसंकोच होकर पूजा-अर्चना में भाग ले सकें।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश उत्तराखंड शासन की अनुमोदित स्थानीय अवकाश की श्रेणी में घोषित किया गया है।
इस निर्णय से जिले के लोगों में खुशी की लहर है, और श्रद्धालु अब पर्व को पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।


