राजभवन के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,राज्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग

देहरादून मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा राजभवन के बाहर धरने पर बैठे. बता दे कि राज्यपाल से समय न मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का राजभवन देहरादून के बाहर विरोध के लिए पहुंचे इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में अनियमितताओं और राज्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। समय न मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राजभवन के बाहर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। लेकिन विरोध के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।