सीएम धामी ने की धान की रोपाई, पुराने यादें की ताजा

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित अपने पैतृक गांव नगरा तराई में खेत में उतरकर स्वयं धान की रोपाई की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को महसूस करते हुए अपने पुराने दिनों की यादें भी साझा की।

यह भी पढ़ें:  पानी की चुनौती से निपटने के लिए ऐतिहासिक पहल का आगाज, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने “डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना” का किया शुभारंभ...

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ और संस्कृति के संवाहक भी हैं। उन्होंने ग्रामीण जीवन की जड़ों से जुड़ते हुए खेतों में हाथ से धान की पौध लगाई और स्थानीय कृषकों से संवाद भी किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग नैनीताल–चुनाव परिणामों के बाद जुलूस नारेबाजी और भीड़ पर रोक, मुख्य कोषागार और जिला कार्यालय के 500 मीटर दायरे में प्रतिबंध...

इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी संजोया गया। खेत की मेड़ों पर परंपरागत हुड़किया बौल गूंजा, जिसके माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता ‘इंद्र’ और छाया के देव ‘मेघ’ की सामूहिक वंदना की गई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–जिला पंचायत अध्यक्ष परिणाम से जुड़ी मुताबिक बड़ी खबर, क्या रहेगा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का रिजल्ट...

मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल किसानों के साथ जुड़ाव का प्रतीक बनी, बल्कि पारंपरिक कृषि संस्कृति को सम्मान देने का संदेश भी लेकर आई।

Ad Ad Ad